दूषित पानी पीने से 56 छात्राएं हुई बीमार

खबरें अभी तक। बदलते मौसम और बारिश की बजह से बीमारियां पैर पसार रही है इसी के चलते बरेली जिले के कस्तूरबा आवासीय विधालय की 56 छात्रायें बीमार हो गईं, सभी छात्राओं को भोजीपुरा के सीएससी में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। सभी छात्राओं को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुईं जिन्हें तुरंत प्रधानाचार्य राधारानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा में ले जाकर भर्ती कराया था, सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा ने सभी छात्राओ को उपचार कर अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया है।

सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया सभी बच्चों की तबियत दूषित पानी पीने की वजह से बिगड़ी है सभी को पांच दिनों तक की दवाई खाने के लिए दे दी गई है अब सभी बच्चो की स्थिति सामान्य है। वहीं विधालय की प्रधानाचार्या राधा रानी ने बताया कि बच्चों की तबियत खराब होने पर तुरंत उपचार के लिय अस्पताल भेज दिया था और सभी बच्चे अब ठीक है जिन्हें उपचार के बाद उनके माता पिता के घर भेज दिया है। विद्यालय में 100 छात्राए पंजीकृत है जिनमे से अब 30 छात्राए विद्यालय में मौजूद है।