धार्मिक स्थलों के कारण डेढ़ दशक से अटके हाईवे का काम शुरु

खबरें अभी तक। जालौन के जिले की धार्मिक और पौराणिक नगरी के नाम से मशहूर कालपी में नेशनल हाईवे बनने का रास्ता साफ हो गया है. डेढ़ दशक से अटके हाईवे का काम रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की वजह से रुका हुआ था. प्रशासन ने लोगों के सहयोग से धार्मिक स्थलों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे है. जालौन में हाईवे के रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के लिए पहले ही स्थान चिह्नित कर लिए गए थे.

शनिवार को एहतियातन के तौर पर सुरक्षा बल और दो पीएसी बटालियन के साथ सात जिलों की फ़ोर्स तैनात की गई..सुबह आठ बजे से ही चिन्हित पांचों धार्मिक प्रतिष्ठानों को हटाने का कार्य शुरू किया गया और शांति पूर्ण तरीके से सबके सहयोग से हटा लिया गया. जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया कि कालपी का अधूरा पड़ा हाईवे निर्माण कार्य सभी के सहमति से शुरू कराया गया.