इनसो ने मांगी माफी, पानीपत की सौंदर्यता को पहुंचाया था नुकसान

ख़बरें अभी तक। पानीपत प्रशासन के नए प्रोजेक्ट के तहत पानीपत के 6 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के पीलर्स पर पेंटिंग की गई थी ताकि वो सुंदर लगे. इस सभी पीलर्स पर रंग-बिरंगी चित्रकारी की गई है. साथ ही इसके जरिए लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश लिखे गए हैं.

कुछ छात्र संगठन और प्लेसमेंट के लोग इन पीलर्स को गंदा करने में जुटे हैं. जिसके बाद पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने इन लोगों से शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की.

बता दें कि उपायुक्त की अपील का असर भी हुआ है जिसके बाद INLD की छात्र इकाई इनसो ने पीलर्स पर पोस्टर लगाने के लिए माफी मांगी और खुद पोस्टर हटाकर सफाई करने को कहा.

बता दें कि पानीपत के फ्लाइओवर के 216 पीलर हैं. सभी पीलर्स को पेंटिंग कर सजाया गया है. इसके नीचे 6 डाइवर्जन भी हैं.  कुछ पीलर्स पर पत्थर से कारिगीरी की गई है तो कुछ को रंगीन बनाया गया है.