हिमाचल में कई जगहों पर बारिश का कहर जारी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार अपना भयंकर रूप दिखा रहा हैं ,और लोगों को डराने का काम कर रहा हैं लगातार हो रही बारिश के बाद लेंड स्लाइड और पहाड़ तोड़ तबाही की तस्वीरें प्रदेश के अलग अलग हिस्सो से सामने आ रही हैं। हिमाचल प्रदेश के चम्बा ज़िला के चम्बा तीसा मुख्यामार्ग पे एक बार फिर रखालु के पास लेंड स्लाइड हुआ हैं जिससे भारी भरकम पहाड़ी टूटी और सड़क के आ गिरी गनीमत रही कोई गाड़ी उस वक्त वहां से नहीं गुजर रही थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा जो सकता था लगातार बारिश के बाद पहाड़ टूटने की घटनाएं चम्बा ज़िला से सामने आ रही हैं।

हालाँकि पहाड़ी टूटने का वीडियो वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने मोबाइल में बना लिया ,पहाड़ी टूटने के बाद लोगो को भी भारी परेशांनी का सामना करना पड़ा लेकिन लोकिनिर्माण विभाग मंडल तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी ने तुरंत अपनी मशनिरी वहां भेजी और मार्ग खाली करवाने का काम शुरू करवाया ,फिलहाल मार्ग खाली करने का कार्य चला हुआ हैं ।उम्मीद यही की जा रही हैं कि जल्द मार्ग खुल पाएगा । फिलहाल अगर मौसम विभाग की बात करें तो अभी हिमाचल प्रदेश में सितंबर माह के अंत तक मानसून ऐसे ही लोगों को परेशान करेगा ।