लघु सचिवालय के सामने 18 दिनों से धरने पर बैठे गौ रक्षकों का अनशन खत्म, सांसद ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

खबरें अभी तक। महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे गौ रक्षकों का अनशन जूस पिलाकर तुड़वाया गया। 18 दिन से अनशन व धरने पर बैठे हुए थे। विधायक घनश्यामदास सर्राफ की धर्मपत्नी प्रेमलता सर्राफ और सांसद धर्मबीर सिंह यहां लघु सचिवालय के बाहर चल रहे गौ सेवकों के अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशन कर रहे गौ सेवकों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।

महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं। सरकार भी गौ रक्षा के लिए अनेक कदम उठा रही है ताकि गौ की रक्षा और गौ को सम्मान मिल सके। उन्होंने बताया कि पीछे दिनों में पशु चिकित्सकों और गौ रक्षकों में आपसी मनमुटाव हो गया था। जिसके चलते कई दिन से गौरक्षक धरने पर थे। इसलिए दोनों को आपसी तालमेल के साथ समझा कर आज जूस पिलाकर अनशन को तुड़वाया है। अब दोनों से उम्मीद है की आपसी तालमेल के साथ घायल पशुओं को सेवा देंगे। वही गौरक्षक संजय परमार ने बताया कि उनका पशु चिकित्स्कों के साथ मनमुटाव हो गया था। जिसके चलते उन्होंने करीब 18 दिन तक यहां गौरक्षा के लिए अनशन रखा था। जिसकों आज सांसद ने आपसी सुलह करवाकर अनशन को जूस पिलाकर तुड़वा दिया गया है।