2 ब्लॉक सहित 152 गांव 4 अग्निशमन की गाड़ियों के सहारे

खबरें अभी तक। महेंद्रगढ़ में दोहान नदी मोदाश्रम स्थित हरियाणा अग्निशमन केंद्र लगभग डेढ़ एकड़ में फैला हुआ है जिसका उद्घाटन 23 सितंबर 2004 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने किया था | इस अग्निशमन केंद्र में एक फायर ब्रिगेड बाइक भी इस बेड़े में शामिल हो गई है | जिससे तंग गलियों में ओर मोहल्लों में आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकता है | यह महेंद्रगढ़ ओर नारनौल शहर के लिए एक सौगात है | अगर कनीना में एक ओर अग्निशमन केंद्र सरकार खोल देती है तो इससे आने वाले 47 गांव को फायदा होगा|

अग्निशमन केंद्र को शहर से कहीं बाहर शिफ्ट किया जाए जहा से आने जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो | महेंद्रगढ़ सब डिवीजन में कनीना सब डिवीजन का कार्यभार भी महेंद्रगढ़ अग्निशमन केंद्र पर निर्भर है | महेंद्रगढ़ अग्निशमन केंद्र में पांच अग्निशमन की गाड़ियां थी जबकि एक वाटर टेंडर की गाड़ी कंडम हो गई थी | उस गाड़ी को पिछले वर्ष बेच दिया गया था उसके बाद आज तक इन 4 गाड़ियों के सहारे दो सब डिवीजन कनीना के 47 गांव में ओर महेंद्रगढ़ के 105 गांव दोनों को मिलाकर 152 गांव को अग्निशमन के कर्मचारी कैसे संभाल रहे हैं सरकार से और गाड़ियां मांगी हैं |

महेंद्रगढ़ से कनीना सब डिवीजन के आंतरिक छोर पर बसा गांव बाघोत व श्याणा दो दादरी जिले की सीमा के पास वह गांव भड़फ रेवाड़ी जिले की सीमा से लगता है गांव जवाहर नगर के नजदीक का एरिया भिवानी जिले में आता है महेंद्रगढ़ से आकोदा से आगे दादरी की सीमा लग जाती है | वही महेंद्रगढ़ के नारनौल की तरफ नांगल सिरोही गुलावला सब डिवीजन के अंतिम छोर पर बसा गांव में महेंद्रगढ़ अग्निशमन की गाड़ियां सेवा देती हैं | लगभग 30 से 35 किलोमीटर के दायरे में आती हैं और महेंद्रगढ़ अग्निशमन केंद्र की गाड़ियां अपनी सेवाएं देती है |