लखीमपुर खीरी: भारत बंद को लेकर प्रशासन मुस्तैद

ख़बरें अभी तक। पूरे देश में केंद्र सरकार द्वार एस सी /एस टी संशोधन को लेकर जहां एक ओर सवर्णों के विरोध मुखर हो गए है और पूरे देश में भारत बंद का आव्हान किया है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा. लखीमपुर खीरी में भारत बंद के चलते हुए प्रशासन ने अपने पूरे इंतजामात किये है. हर मुख्य चौराहे और बाजार में जगह जगह पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ त्वरित सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.

वहीं लखीमपुर खीरी में अधिकतर बाजार में दुकानें खुली नजर आई किराना बाजार अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला कोई ना होने के कारण व व्यापारियों को विस्तृत जानकारी ना होने के कारण से दुकानें खुली है. जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया प्रशाशन पूरी तरह से आंदोलन को लेकर सतर्क है कि हर जगह पुलिस फोर्स मुस्तेदी से तैनात है और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों औऱ थानाध्यक्षो को मोबाइल पर अलर्ट रहने और हर स्थिति की त्वरित रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित कर दिया गया है फिलहाल स्थिति सामान्य है अभी तक कोई असामान्य घटना की सूचना नही है आगे भी सब सामान्य रहेगा प्रशासन की ऐसा इंतजामात है.