आरोही स्कूलों में तैनात ठेके पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दिया धरना

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद: जिले के आरोही स्कूलों में तैनात ठेके पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के द्वारा आज सचिवालय के बाद धरना दिया गया। कर्मचारियों का कहना था कि वह पिछले कई वर्षों से आरोही स्कूलों में ठेके पर तैनात है लेकिन अब नई कंपनी के द्वारा आरोही स्कूलों के रखरखाव का ठेका लिया गया है। अब यह कंपनी उन्हें नौकरी पर रखने की एवज में पैसों की डिमांड कर रही है। प्रति उम्मीदवार से 50 हजार रूपये मांगे जा रहे हैं।

नौकरी पर रखने की मांग को लेकर पिछले 1 सप्ताह से संघर्ष कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। धरने पर बैठे कर्मचारी मंगल सिंह ने बताया कि वह इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त से भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मंगल सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों को कंपनी के द्वारा नौकरी से निकाला जा रहा है। जिस के विरोध में वह धरने का सहारा ले रहे हैं और अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो उनके द्वारा आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।