कांग्रेस ने आगामी चुनावों के मद्देनजर सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई

खबरें अभी तक। कांग्रेस ने आज सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और कोषाध्यक्षों की बैठक बुलाई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों के लिए वित्तीय इंतजामों के संदर्भ में चर्चा हो सकती है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बैठक कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अहमद पटेल की अगुवाई में होगी और इसमें संगठन महासचिव अशोक गहलोत भी मौजूद होंगे। पटेल को हाल ही में मोतीलाल वोरा के स्थान पर कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इस नई जिम्मेदारी को संभालने के बाद पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्षों के साथ पहली बार बैठक बुलाई है। हाल ही में ऐसी खबरें आईं थी कि कांग्रेस के पास चुनावों के लिए पर्याप्त वित्तीय व्यवस्था नहीं है। हालांकि पार्टी ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था।

माना जा रहा है कि आगामी गुरुवार को होने वाली प्रदेश अध्यक्षों एवं कोषाध्यक्षों की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव तथा अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए वित्तीय इंतजामों को लेकर बातचीत होगी।