रक्त दान करने में यमुनानगर बना एक मिसाल

खबरें अभी तक। यमुना नगर जिला के लोगों में रक्त दान करने की जो भावना है वो पूरे विश्व में कही भी देखने को नहीं मिलती इस का कोई मुकाबला नहीं। आज हरियाणा के जिला यमुना नगर के मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में 47 वां रक्त दान मेले का आयोजन किया गया जिस में सैंकड़ो छात्र छात्रो , नये -पुराने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों एवं समाज सेवी संस्थाओ के अनेको पदाधिकारियों व् सुपर स्टार रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया मानो ऐंसा प्रतीत हो रहा था रक्त दान नहीं बल्कि रक्त का फ्लड आ गया हो हर वर्ष इस समारोह में 500 -600 से अधिक युवा स्वेछा से रक्त दान करते है जो अपने आप में एक मिसाल है।

इस रक्त दान मेले के समारोह को देख कर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी यूनिट जिला यमुना नगर के सचिव रणदीप सिंह ने कहा कि मैंने अनेको जिलों में वतौर सचिव पद पर तैनात हो कर ड्यूटी दी है लेकिन जो यमुना नगर  जिला के लोगो में रक्त दान करने की भावना है वो  पूरे विश्व में कही भी देखने को नहीं मिलती इस का कोई मुकाबला नहीं। उन्होंने कहा यहां हर वर्ष हजारो यूनिट स्वेछा रक्त दान माध्यम से एकत्रित होता है और इस का कोई मुकाबला नहीं। इस अवसर पर समारोह का शुभरंम मुकंद लाल शिक्षण संस्थान के चेयर मैन सेठ अशोक कुमार ने किया। और सुपर स्टार रक्त दाता परवीन मौदगिल , नरेंद्र मखीजा , सुशील ढल , एडवोकेट सतपाल पंवार , अजय वशिष्ठ सहित अनेको को सम्मानित  किया और रक्त दाताओ ने एक संकल्प लिया कि रक्त के आभाव में किसी भी रोगी को मरने नहीं दिया जायेगा।