पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, झूठा केस दर्ज करने के आरोप में पकड़ा

ख़बरें अभी तक। गुजरात दंगो के लिए मोदी को दोषी बता चुके पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 1998 के पालनपुर ड्रग प्लांटिंग केस में C.I.D क्राइम ने गिरफ्तार कर लिया है। संजीव भट्ट को पाली के एक वकील के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने के आरोप में पकड़ा है. वकील को गिरफ्तार करने गए पुलिस निरीक्षक व कांस्टेबलों को भी इस मामले में पकड़ा गया है.

उच्च न्यायालय के आदेश पर CID क्राइम इस मामले में जांच कर रही थी। इस मामले में सबूत हाथ लगने के बाद सीआईडी क्राइम ने पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि भट्ट तब बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक थे और संपत्ति खाली कराने को लेकर पाली के वकील का मामला उनके सामने आया था। भट्ट ने पुलिस निरीक्षक व्यास सहित पांच अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम वकील को पकड़ने के लिए पाली भेजी थी। वर्ष 1998 में यह मामला काफी चर्चित रहा था तथा अदालत ने सीआईडी क्राइम को इसकी पुन: जांच के आदेश किए थे।