झज्जर: एमपीएच डब्ल्यू कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। बेशक हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन को देखकर एस्मा लगा कर आंदोलन में भाग लेने वाले कर्मचारियों को सरकारी डयूटी से बाहर कर घर भेजने का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है कि सरकार द्वारा लगाई गई एस्मा कर आंदोलनकारी कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इसी कड़ी में सरकार के कड़े तेवरों से दो कदम आगे चलते हुए यहां पिछले कई रोज से बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी को आज झज्जर नागरिक अस्पताल परिसर में दसवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा और मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए एक तरह से सरकार द्वारा लगाई गई.

एस्मा की कार्रवाई को पैरों तले रोंद कर न सिर्फ सडक़ों पर उतरे बल्कि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा चुकी है और चेतावनी दी कि सरकार की अधिसूचना जारी होने तक उनका आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा। उन्होंने इस दौरान सरकार द्वारा जारी एम्सा पर कहा कि सरकार ने जो एस्मा लगाया है वह उसकी घोर निंदा करते है और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को नसीहत दे डाली. इन एफआईआर का हमारे ऊपर किसी भी प्रकार का असर नहीं है सरकार एस्मा लगाए या एफआईर दर्ज वे नहीं डरते.