हिसार: हरियाणा रोडवेज की बसों का चक्का जाम, बस अड्डे के गेट पर बैठे रोडवेज कर्मचारी

खबरें अभी तक। हिसार से हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम। रोडवेज अधिकारियों ने हिसार बस अड्डे से सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए बस को निकालने का प्रयास किया गया।लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बस को अड्डे से निकलने नहीं दिया। रोडवेज के कर्मचारियों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन। हिसार बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल तैनात। हिसार प्रसाशन बस निकलने में हुआ असमर्थ। बस अड्डे के गेट पर बैठे रहें रोडवेज कर्मचारी।

जानकारी के मुताबिक मामला हिसार बस स्टेंड की है। डहां पर रोडवेज क्रमचारियों ने ने चक्का जाम कर दिया। रोडवेज अधिकारियों ने रात के समय 3 बजकर 40 मिनट पर हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली बस को बस स्टेंड से बाहर ही नहीं निकलने दिया।रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार की निती का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालातों को देखते हुए प्रशासन ने बस अड्डे पर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया था। रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के आगे प्रशासन बसों को बस अड्डे से निकालने में नाकान रहा। रोडवेज कर्मचारी बस अड्डे एक गेट पर बैठे रहे।