हिमाचल प्रदेश जल्द होगा ड्रग फ्री स्टेट घोषित

ख़बरें अभी तक। कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आये दिन आ रही नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलो को लेकर प्रदेश सरकार गम्भीरता से काम कर रही है और जल्द ही सभी के सहयोग से हिमाचल प्रदेश को ड्रग फ्री स्टेट घोषित किया जाएगा। कुल्लू दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रही हेरोइन आज अभिभावकों की चिंता का कारण बन रही है और प्रदेश का युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है।

उससे निपटने के लिए सरकार पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है और सरकार को सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाको में आज भी नशा माफिया भांग व अफीम की खेती करते है। वहीं, कुछ जगहों पर ग्रामीण इसे अपनी आय का स्त्रोत मान रहे है। लेकिन सरकार इसे लोगों को नशे की खेती छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें आय के अन्य विकल्प भी मुहैया करवाएगी।