आयुष्‍मान योजना के लिए भारत सरकार खोलेगी कॉल सेंटर, ग्रेजुएट लोग ही कर सकते है यहां नौकरी

ख़बरें अभी तक। भारत सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्‍मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍कीम है. जिसके लिए सरकार अब देशभर में कॉल सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है. कॉल सेंटर का नंबर 14555 जारी कर दिया है जो टॉल फ्री होगा. यह इसी हफ्ते से चालु हो जाएगा. 25 सितंबर से आयुष्मान भारत स्कीम को देश भर में लांच किया जाना है.

शुरू में देश के 6 जोन में कॉल सेंटर लगाए जाएंगे। इनमें यूपी, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ व सेंट्रल जोन शामिल हैं। वहीं बाद में राज्य अपनी जरूरत के मुताबिक कॉल सेंटर का विस्तार कर सकते हैं। फिलहाल इन 6 जोन के कॉल सेंटर में 200 कर्मी 24 घंटे के हिसाब से काम करेंगे। वहीं बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

कॉल सेंटर में फोन करके लाभार्थी अपने नजदीक के अस्पताल से लेकर स्कीम से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। कॉल सेंटर तीन राष्ट्रीय अवकाश के दिन को छोड़ बाकी सभी दिन 24 घंटे काम करेंगे। आयुष्मान स्कीम के कॉल सेंटर में नौकरी के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना होगा।