“क्षय रोग खोज” अभियान के प्रति जन जागरूकता के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

खबरें अभी तक। उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में क्षय रोग खोज अभियान के प्रति जन जागरूकता लाए जाने हेतु एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने सीएमओ कार्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

कल 4 सितम्बर से शुरू होने वाले सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के प्रति जन जागरूकता लाए जाने हेतु एक प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने सीएमओ कार्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में जनपद के अंतर्गत क्षय रोग मरीजों के खोजने के लिए व्यापक तैयारियों के साथ जन जागरूकता लाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे कि कोई भी मरीज बिना दवाई इलाज के वंचित ना रहे और संकोचवश घरों में छिपा न रहे ऐसे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग खोज कर उनका परीक्षण कराने के साथ-साथ संपूर्ण कोर्स 6 माह तक पूर्ण करा कर ऐसे मरीजों को ठीक करने का कार्य करेगी ताकि वह स्वस्थ हो करके अपना जीवन जी सके।