गुरुग्राम: जन्माष्टमी की धूम, सुबह से ही भक्तों की रही भीड़

ख़बरें अभी तक। गुरुग्राम शहर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया. मंदिरो में भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही, आपको बता दें कि हजारों साल बाद भगवान कृष्ण के जन्म का ऐसा संयोग बना है. शहर में जन्माष्टमी के अवसर पर सभी मंदिरों में सजावट और लाइटिंग की गई. पिछले कई दिन से गुरुग्राम में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां चल रही थी. वहीं जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में भी काफी उत्साह था.

शहर के मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर मंदिरों में कई तरह के कार्यकर्मो का आयोजन भी किया गया. आज सुबह से ही में मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए काफी भीड़ रही, जन्माष्टमी के अवसर पर शहर भर के मंदिरों में रात भर भजन-कीर्तन चलते रहे. इसके अलावा कृष्ण जन्म की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी. आज शहर में जन्माष्टमी को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.