फतेहपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह से बरामद की चोरी की 19 मोटरसाइकिल

खबरें अभी तक। फतेहपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन गैंग का पर्दाफाश किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों से 19 वाहनों को बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक को कुछ दिनों से जनपद में वाहन Theft incidents काफी सुनने को मिल रही थी। तभी उन्होंने एक टीम का गठन किया।  जिसका काम केवल चोरी हुई मोटरसाइकिल की जांच करना था। पुलिस टीम को निर्देश दिया गया था कि नगर क्षेत्राधिकारी व् सदर कोतवाल के कुशल निर्देशन में उनकी टीम द्वारा पांच शातिर वाहन चोरों को 19 गाड़ियों सहित गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बरामद हुई गाड़ियों को चोरों द्वारा कचहरी परिसर व सदर अस्पताल व अन्य जगहों से चोरी किया गया था। इन गाड़ियों को जिन्नातों की मस्जिद के सामने निरंकारी बाबा हाई स्कूल बाईपास फतेहपुर के पास की चाहरदीवारी के पास छिपाकर रखा गया था। यह वाहन चोर गिरोह बहुत ही शातिर और खतरनाक किस्म के हैं इनमें से दो फतेहपुर,  दो कौशम्भी व् एक चित्रकूट का निवासी है। इनकी गिरफ्तारी से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और पुलिस के प्रति जनता की विश्वसनीयता बढ़ेगी पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा इस कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है।