जनमंच कार्यक्रम में 80 साल के बुजुर्ग ने मंत्री से की इच्छा मृत्यु की मांग

खबरें अभी तक। अपनी कहि पर भी सुनवाई न होने के चलते पांवटा साहिब के माजरा मे चल रहे जंनमंच में एक 80 साल के बुजुर्ग ने इच्छा मृत्यु की मांग की। जिस पर मंत्री सुरेश भारद्वाज उस बुजुर्ग को समझते हुए कहते है कि ये ठिक बात नहीं है।

दरअसल पूरा मामला यह है कि इस व्यक्ति के पास रहने लायक जमीन नहीं है और ना ही मकान है। इसने पंचायत में भी मांग की थी कि इसे रहने लायक घर दिया जाए। मगर इसकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई। इसका कहना है कि प्रधानमंत्री जब सबको रहने के लिए घर दे रहे हैं तो हम जैसे गरीब लोगों को भी मिलना चाहिए। जिनके पास ना तो जमीन है ना भूमि है। इसलिए यह जनमंच में मंत्री महोदय के सामने कहने लगे कि जब इनकी यह मांग पूरी नहीं हो सकती तो उनका जीने का कोई लाभ नहीं है। इसलिए उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए तो मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उन्हें बताया कि यह तर्कसंगत नहीं है और इच्छा मृत्यु किसी चीज का हल नहीं है।