स्वच्छता कार्यक्रम में पहुंचीं केंद्रीय मंत्री, आम जनता को जुड़ने का किया आह्वान

खबरें अभी तक। मिर्जापुर जनपद के जमालपुर विकास खण्ड के देवकली इंटर कॉलेज में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता को जुड़ने का आह्वान किया कहा कि यह गाँधी और मोदी का सपना है | यह सपना जन भागीदारी से ही पूरा हो सकता है | ब्लाक के 99 ग्राम पंचायतों में से 25 को ओडीएफ घोषित किया गया | इसी माह की 17 तारीख तक ब्लाक को खुले में शौच से मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है |

एक रिपोर्ट में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जमालपुर ब्लाक के आज 11 गांव को आज ओडीएफ घोषित किया गया, केंद्र सरकार की मंशा को मूर्त रूप देने के लिए स्वच्छता जागरूकता के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नाव में भरे हुए गंगा जल में दीप जलाकर किया | उन्होंने कहा कि स्वच्छता का जीवन में अहम् योगदान है | पुरानी  परम्परा खुले में शौच से मुक्त होने के लिए जन  जागरूकता आवश्यक है | महात्मा गाँधी और मोदी जी के सपनों  को जन भागीदारी से ही सम्भव है |

इसके लिए 17 सितम्बर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो जन सहभागिता से पूरा होगा – साथ ही आज यहाँ 11  ग्राम प्रधानों ने संकल्प लिया है कि हम भी अपने गांव को सौंच मुक्त करेंगे,जो गांव ओडिएफ हो गए हैं उन ग्राम  प्रधानों को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर बालक बालिकाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम से समा बाधा, प्रोग्राम वह जागरूकता फैलाने के लिए जादू का खेल भी दिखाया गया जो संपूर्ण स्वच्छता पर आधारित था, इस अवसर पर मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन , सीओ चुनार सुधिर कुमार, उपजिलाधिकारी चुनार ,जमालपुर बिडियो सहित काफी लोग उपस्थित रहे ।