देव प्रतिमाएं खंडित करने पर बजरंग दल व शिव सेना ने जताया रोष

ख़बरें अभी तक। दादरी शहर के चंपापुरी कॉलोनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को तोड़कर देव प्रतिमाएं खंडित करने पर शिव सेना व बजरंग दल ने रोष जताया। संगठनों ने शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए एसपी हिमांशु गर्ग को ज्ञापन सौंपाकर तीन में गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करेंगे।

गत बुधवार देर रात शहर के रोहतक रोड पर चंपापुरी कॉलोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर को अज्ञात लोगों ने तोड़ते हुए देव प्रतिमाएं खंडित की थी। इस मामले को लेकर शिव सेना द्वारा सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। बावजूद इसके मंदिर तोडऩे के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मामले को लेकर शनिवार को शिव सेना, बजरंग दल सहित कई धार्मिक संगठनों ने शिव सेना अध्यक्ष संदीप नाथ की अगुवाई में शहर में रोष प्रदर्शन कर एसपी हिमांशु गर्ग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन सदस्यों ने कहा कि करीब 25 वर्ष पुराना मंदिर तोड़े जाने से चंपापुरी कालोनी में भी रोष है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने इस मामले में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों की तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.