सड़कों पर काल बन कर घूम रहे हैं आवारा जानवर, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

खबरें अभी तक। शहर की शायद ही कोई सड़क, कोई गली या फिर कोई मोहल्ला हो, जहां आवारा जानवरों का आतंक ना हो। लेकिन इस आतंक से निपटने के लिए, कोई ठोस कदम उठाने की बजाए, जिम्मेदार मूक दर्शक बने बैठे हैं। सड़क पर घूमते आवारा जानवर किसी काल से कम नहीं है। जब वो आपकी तरफ दौड़ लगाते हैं तो लगता है आज तो बचना मुश्किल है। निष्क्रिय बैठी नगर पालिका को जगाने के लिए सामाजिक, राजनीतिक संगठन अपने अपने तरीकों से कोशिशें करते रहते हैं  और इन्हीं कोशिशों से जुड़ी एक कोशिश युवा व्यापार मंडल ने की गुरुवार को, पालिका की कुंभकर्णी नींद खोलने के लिए  युवा व्यापार मंडल ने पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल का चौंक पर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

पदाधिकारियों के मुताबिक उन्होंने दो हफ्ते पहले पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया था और सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग की थी। लेकिन जैसा की हर बार होता है, वादा था सो वादा ही रह गया, कोई कार्रवाई नहीं हुई और इसी को लेकर गुस्साए युवा व्यापार मंडल ने पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।