स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

खबरें अभी तक। सड़क सुरक्षा के नाम पर अभियान चलाकर पुलिस व प्रशासन भले ही अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटते नहीं थकता हो, लेकिन उसके बावजूद रेवाड़ी में तेज रफ्तार का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते आज सुबह फिर एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूल जा रहे एक नौनिहाल को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

हुआ यूं कि जिले के गांव बास बटौडी का रहने 14 वर्षीय हरीश नांगल मूंदी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में 9वीं क्लास में पढ़ता है। रोज की तरह आज भी वह अपनी साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह नांगल मूंदी स्टैंड के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार में आ रही इको गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

वहीं जब उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया तो यहां भी डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई। परिजनों की माने तो करीब डेढ़ घंटे तक बच्चे को इलाज नहीं मिल सका। बहरहाल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस अस्पताल नही पहुंची थी।

आपको बता दें कि हरीश अपने माता पिता की इकलौती सन्तान है और काफी मिन्नते करने पर शादी के 15 साल बाद वह पैदा हुआ है।