एक ही रात में तीन दुकानों में अज्ञात शातिरों ने सेंधमारी

ख़बरें अभी तक। ऊना शहर में पुरानी वर्कशॉप के सामने अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों में सेंधमारी कर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी है। शातिरों ने दुकानों के मुख्य रास्ते से नहीं बल्कि तीसरी मंजिल से दरवाजों और टीन शीट को तोड़कर दुकानों में प्रवेश किया। शातिरों ने दुकानों में रखी करीब 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ़ किया है वहीं दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी चोरी कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ऊना-नंगल रोड पर स्थित चावला ट्रैडिंग, कौशल प्रदूषण जांच केंद्र और कृष्णा ऑटो में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह चावला ट्रैडिंग के मालिक दुकान पर पहुंचे और दूकान का शटर खोलने पर पाया कि सामान बिखरा पड़ा है और नगदी भी गायब है। छत्त पर जाकर देखा, तो दरवाजा टूटा हुआ था, इस पर पुलिस को सूचना दी गई। इसी दौरान साथ लगती अन्य दो दुकानों में भी चोरी होने का खुलासा हुआ।

शातिरों ने तीनों ही दुकानों को एक ही तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तीनों दुकान मालिकों से पूछताछ पर पता चला कि दुकान से करीब 40 हजार की नगदी गायब हुई है। अपनी करतूत को छिपाने के लिए शातिरों ने दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और सीसीटीवी की डीवीआर को अपने साथ लेकर फरार होने में कामयाब रहे। वहीं थाना प्रभारी ऊना सर्वजीत सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल पर शातिर कैसे चढ़े, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।