अलीगढ़ के सहकारी बैंक में करोड़ों का गबन

खबरें अभी तक। अलीगढ़ की जिला सहकारी बैंक में 4 करोड़ 33 लाख 43 हजार 511 रुपए का गबन पकड़ा गया है, करीब 4 साल चली जांच में पुष्टि के बाद मेरठ की विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता) ने थाना बन्ना देवी में बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, कार्यपालक सचिव इनामुर्रहमान समेत 21 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है, आरोपीतों में हाथरस के पुरदिलनगर शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजय सिंह, कैशियर विमल कुमार यादव समेत साधन सहकारी समितियों के तत्कालीन 14 सचिव भी शामिल हैं, सहकारिता क्षेत्र के बैंक में अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

बैंक के साथ गबन 2012 से 2014 के बीच हुआ, इसकी पोल तक खुली जब 16 जुलाई 2015 को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बीरपुर के सतीश कुमार ने बैंक के ही उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की, आरोप था कि जिला सहकारी बैंक मुख्यालय व अन्य शाखाओं में घनघोर भ्रष्टाचार हो रहा है, 7 अगस्त 2015 को आगरा की विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता) ने जांच की, 26 अगस्त 2015 को विभागीय प्रमुख सचिव ने भी जांच की, विभागीय जांच में सबसे पहला खुलासा पुरदिलनगर के शाखा में हुआ, शाखा प्रबंधक समेत कई निलंबित किए गए थे, करीब 4 साल चली जांच के बाद बुधवार को इंस्पेक्टर रीता शुक्ला 4 सदस्य टीम के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।