फरीदाबाद: नेहरू कॉलेज के गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद में नेहरू कॉलेज के गेट पर छात्रों ने ताला जड़ दिया और जमकर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एनएसयूआई छात्र संगठन पिछले 24 दिनों से मुख्य 8 मांगों को लेकर धरना दे रहा है, आज 24 वें दिन कॉलेज के लगभग सभी छात्रों ने अपनी क्लासें छोड़कर गेट पर ताला लगा दिया और कॉलेज के सामने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने विद्यार्थियों को समझा- बुझाकर ताला खुलवाया और कॉलेज को सुचारू रूप से चलाया गया।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि वह पिछले 24 दिनों से सभी सरकारी कॉलेजों में यूजी, पीजी कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, फरीदाबाद में रीजनल सेंटर बनवाने, नेहरू कॉलेज की जर्जर पड़ी इमारत का निर्माण करने, सभी सरकारी कॉलेजो में मूलभूत सुविधाएं एवं स्टाफ पूरा करने, मैगपाई चैक पर छात्रों को रोड पार कराने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द कराने, सैमेस्टर प्रणाली बंद करने और प्रत्येक कॉलेज में छात्राओं के लिए वूमैन सेल का गठन करने जैसी मुख्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं मगर अभी तक सरकार ने उनकी सुध नहीं ली है।