कंप्यूटर शिक्षकों की शिक्षामंत्री के साथ होगी बैठक  

खबरें अभी तक। पिछले तीन महीने से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों की शिक्षामंत्री के साथ बैठक होगी…सूत्रों के मुताबिक यह बैठक काफी अहम हो सकती है…जिसमें शिक्षामंत्री रामविलाश शर्मा के साथ-साथ विभाग के कई बड़े अधिकारी और कंप्यूटर टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा.

गौरतलब है कि कंप्यूटर टीचर्स पिछले 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे है. जिसके चलते सभी ने स्वास्थय सेवाएं लेने से इंकार कर दिया दिया है. जिससे स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण बनी हुई है और वहीं कंप्यूटर शिक्षक पहले भी मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर माँगों को पूरा करने की गुहार लगा चुके हैं.

बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से वार्ता का न्यौता मिलने के बाद शिक्षकों ने मंगलवार के मुख्यमंत्री आवास के घेराव को स्थगित कर दिया है.