कौशल विकास योजना में फर्जीवाड़े और धर्मपरिवर्तन की शिकायत

खबरें अभी तक। अलीगढ़ के अतरौली स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत प्रेम लक्ष्मी कन्या विद्यायल में पढ़ रही छात्राओं ने लगाए केंद्र सरकार की योजना चला रहे क्विस क्रॉप लिमिटेड के लोगों पर लगाये धर्मांतरण कराने का आरोप, दर्जनों छात्राएं मिली ज़िला अधिकारी से, जबरन ईसाई बनाने का लगाया छात्राओं ने आरोप, जनपद अलीगढ़ के अतरौला इलाके में हैं सेंटर।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास जैसी महत्वाकांक्षी योजना में चल रहे फर्जीवाड़े पर कार्रवाई के संबंध में आज दर्जनों छात्र छात्राएं अपनी शिकायत लेकर जिला अधिकारी के पास पहुंचे, जिन्होंने अतरौली स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग 200 छात्र-छात्राओं को प्रेम लक्ष्मी कन्या विद्यालय अतरौली में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित किए जाने का आरोप लगाया, वही सेंटर द्वारा संचालित हॉस्टल में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार के साथ साथ हिंदू छात्र छात्राओं को डाक्यूमेंट्स में धर्म परिवर्तन कर ईसाई बना दिए जाने का आरोप लगाया है।

शिकायत करने आए छात्र छात्राओं का कहना है कि उनसे प्लेसमेंट के नाम पर 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, प्लेसमेंट भी योग्यता अनुसार न होकर लेवर क्लास में कराया जाता है, फर्जी पीपीएस बनाकर केंद्र सरकार के रुपयों का गबन किया जा रहा है, यह सभी छात्र छात्राएं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ शिकायत करने पहुंचे हैं।