चुनाव से पहले पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने खोला वादों का पिटारा

खबरें अभी तक। जींद में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने घोषणा की है कि कांग्रेस राज आने पर बुजुर्गों को 3000 रुपये महीना बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. साथ ही कहा कि बीजेपी राज में लोगों को बिजली आधी मिल रही है और रेट डबल लिए जा रहे हैं. कांग्रेस राज आने पर बिजली पूरी मिलेगी और दाम आधे होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी का सूफड़ा साफ हो जाएगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का कोई सम्मान नहीं कर रही है. बड़े शर्म की बात है कि एयरपोर्ट पर जब ये खिलाड़ी अवार्ड जीतकर आते हैं तो सरकार का कोई नुमाइंदा इन्हें रिसीव करने तक नहीं जाता. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा के निधन पर उनके निवास पर शोक जताने पहुंचे.

उन्होंने कहा कि डॉ. हरिचंद मिढ़ा का व्यक्तित्व हमेशा सराहनीय रहेगा क्योंकि उन्होंने सदा साकारात्मक तौर पर राजनीति की. उनकी राजनीति में सामाजिक और धार्मिक दोनों गुणों का मेल था ।