शिमला का युग हत्याकांड, आज होगा सजा का ऐलान

खबरें अभी तक। शिमला के चार साल के मासूम युग के अपहरण और निर्मम हत्या में बुधवार को अदालत अपना फैसला सुना सकती है। युग हत्याकांड में राम बाजार के चंद्र शर्मा, गंज बाजार के तेजेंद्र पाल और दिल्ली के विक्रांत बख्शी के गुनाहों दोषी करार दिया जा चुका है। 21 अगस्त को सुवाई के दौरान कातिलों की सजा पर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी।

3 घंटे चली बहस में कातिलों के वकील ने इनके लिए उम्रकैद की सजा की मांग की, लेकिन अभियोजन पक्ष ने दलील पेश करते हुए कहा कि दोषियों ने घिनौना काम किया है, इसलिए इनको फांसी की सजा होनी चाहिए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज ने सजा सुनाने के लिए 29 अगस्त की तारीख तय की। युग के माता पिता समेत शहर के लोग कातिलों के लिए फांसी की सजा की उम्मीद लगाए हुए हैं।

सीआईडी की ओर से पेश की गई 2300 पन्नों की चार्जशीट पर चले ट्रायल के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने 6 अगस्त को युग अपहरण और हत्या मामले में चंद्र शर्मा, तेजेंद्र पाल और विक्रांत बख्शी को दोषी करार दिया था।