नादियों का बढ़ा जलस्तर, जनजीवन अस्त व्यस्त

खबरें अभी तक। लगातार हो रही भारी बारिश ने लखीमपुर खीरी ज़िले के दर्जनों गांवों का हाल बेहाल कर दिया. ज़िले की सात तहसील में पाँच तहसील के पचास से ज़्यादा गाव बाढ के पानी मे डूबे हुए है. और सौ से ज्यादा गावों पर बाढ़ का खतरा बना हुआ इनमे निचले इलाकों में पानी भरने शुरू हो गया है.

पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रही हैं नदियों लगातार बाढ़ का रूप लेकर अपना कहर बरपा रहीं हैं कहीं गावों में पानी भरा है तो कहीं सड़को पर कहीं कटान हो रहा हैं तो कहीं पूरे के पूरे घर और खेत की जमीनें ही बाढ़ की बलि चढते दिखाई दे रही हैं. परंतु इसकी रोकथाम कहीं नजर नहीं आ रहीं हैं और बडी आबादी बाढ़ से परेशान है