छात्र राम भरोसे कर रहे पढ़ाई, दो सालों से नहीं है गणित का टीचर

खबरें अभी तक। बेहतर शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार बड़े बड़े दावे करती हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और होती हैं चम्बा ज़िला के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला नैला में पिछले दो सालों से मैथ विषय का पद खाली हैं जिससे यहाँ पढ़ने वाले 85 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं, बहुत सारे बच्चों ने डॉक्टर इंजिनियर और वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था, लेकिन बिना मैथ की पढ़ाई के ये सब असम्भव सा होता दिख रहा हैं।

कई बार स्कूल प्रबंधन कमेटी ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजे लेकिन कोई असर नहीं हुआ ,सबसे ज्यादा असर दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं पर पड़ रहा हैं उनकी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी ऐसे  में बिना मैथ अध्यापक के बच्चों को मैथ विषय की पढ़ाई करने में परेशांनी झेलनी पड़ रही हैं अब स्कूली बच्चे सरकार और स्थानीय प्रशासन से स्कूल में मैथ अध्यापक की नियुक्ति करने की।मांग कर राहर हैं।

स्कूली बच्चे, वहीँ दूसरी तरफ स्कूली बच्चों का कहना हैं कि पिछले दो साल से हमारे स्कूल में मैथ अध्यापक का पद खाली चला गया हैं जिससे हमें मैथ विषय की पढ़ाई करने में परेशांनी हो रही हैं हम भी डॉक्टर इंजिनियर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं लेकिन बिना मैथ विषय के ये सब संभव नहीं हैं सरकार से मांग करते हैं कि जल्द मैथ का अधयापक नियुक्त किया जाए

मुख्याद्यपक मिलाव चंद चौधरी, वहीँ दूसरी और स्कूल के मुख्याद्यपक मिलाव चन्द चौधरी का कहना हैं कि दो साल से मैथ अध्यापक का पद रिक्त चल रहा हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं कई बच्चे डॉक्टर इंजिनियर और वैज्ञानिक बनना चाहते हैं लेकिन मुश्किल हो रही हैं हम सरकार से मांग करते हैं कि इस स्कूल में रिक्त मैथ अध्यापक के पद को भरा जाए ताकि बच्चे आराम से पढ़ाई कर सके