अलीगढ़ पुलिस ने किया ATM चोर गिरोह का पर्दाफाश

खबरें अभी तक। अलीगढ़ में लगातार एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से पैसे निकालने की घटनाओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे गैंग को चिन्हित कर कारवाई करने के निर्देशों का अनुपालन करते हुए लगातार पुलिस निगरानी बनाई हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन इलाके के शमशाद मार्केट स्थित एक बैंक के एटीएम में कुछ संदिग्ध युवक पकड़े गए हैं, जिसकी सूचना पर तत्काल इलाका पुलिस पहुंच गई और मौके से चार अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया. जिन के कब्जे से 83 ATM कार्ड 20,700 रुपये नगद, एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 700 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है.

पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने ग्रुप के साथ मिलकर ATM कार्ड बदल कर उनके रुपए निकाल लिया करते थे, तो वहीं घटना को अंजाम देने का तरीका बताते हुए साजिद ने बताया कि जब कोई व्यक्ति खास करके महिलाएं ATM की मशीन में कार्ड यूज़ करने आते थे तो उनको कोई परेशानी होती थी, तो वहां उनको खड़े होकर समझाना शुरू कर दिया करते थे, और इस दौरान जहां ATM को डाला जाता है वह हाथ लगा लिया करते थे. जिससे कि उनका ATM काम नहीं करता था इसी दौरान उनसे एटीएम बदलकर रख लिया करते थे, और उनका पासवर्ड उसी दौरान देख कर नोट कर लिया करते थे.

वही आगे बताया कि उनके गैंग में शामिल युवक बिना पढ़े लिखे के अलावा हाई क्वालिफिकेशन भी किए हुए हैं, इनका गिरोह अलीगढ़ शहर के अलावा तमाम बड़े शहर बेंगलुरु, दिल्ली मानेसर, गुड़गांव, भिवाड़ी, राजस्थान, हैदराबाद, जयपुर आदि शहरों में फ्लाइट से जा कर घटना को अंजाम दिया करते थे, पकड़े गए अभियुक्तों के नाम साजिद इरफान इरफान और नसीब है।