भारी बारिश के चलते नदिया उफान पर, लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त

खबरें अभी तक। मिर्जापुर जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो चुका है। हालत यह है कि हलिया ब्लाक के पहाड़ी इलाकों में स्थित नदिया लगातार हो रही बारिश कि वजह से उफान पर है। ड्रमंडगंज से गड़बड़ा धाम होते हुए हलिया ब्लाक को जोड़ने वाली सुखनई नदी पर बने पुल पर भारी बारिश के वजह से पानी बढ़ने से इलाके के दर्जनो गांवो का संपर्क कई घंटे तक हलिया बाजार से कटा रहा। इस दौरान रपटे (पुल) के तीन फीट ऊपर से पानी का तेज बहाव बहता हुआ दिखाई दिया। पुल के दोनों छोर पर लोग पानी कम होने का इंतजार करते रहें।

घंटो बाद पानी कम होने पर आवागमन शुरू हो पाया है। वहीं भारी बारिश के वजह से ड्रमडगंज स्थित प्राइमरी स्कूल में भी पानी भर गया। स्कूल के कैम्पस में पानी भरे होने के कारण स्कूल में बच्चों कि आज छुट्टी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी नालों में उफान के कारण काफी परेशानी हो रही है। वहीं खतरे को देखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।