मनाली-नागचला हाईवे का विरोध, तीन गुणा मुआवजे की मांग

खबरें अभी तक। कुल्लू के मनाली से नागचला के बीच बनने वाले फोर लेन हाईवे के प्रभावितों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फोरलेन से प्रभावित होने वालें लोगों ने मुआवजा राशी को लेकर विरोध जताया है। उनका कहना है कि भूमि अधिग्रहण को लेकर देश में 4 गुणा मुआवजा देने का प्रवाधान है लेकिन राज्य सरकार की तरफ से उन्हें एक गुना मुआवाज दिया जा रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार उन्हें नुकसान पहुंचाने के मकसद से अधिग्रहण कानून के फैक्टर एक के तहत मुआवजा दे रही है.. जो बांबे हाईकोर्ट के एक फैसले का उल्लंघन है। स्थानीय लोगों ने आगामी 21  सितंबर तक मांगे नहीं मानने पर आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।