प्रकृति का फिर से कहर, तीन फीट गहरी दरारे

खबरें अभी तक। भारी बारिश के लेंड स्लाइड से मानसून ने हिमाचल प्रदेश में तबाही पहले से ही मचाई हुई थी लेकिन बारिश के बाद बर्बादी का आलम कुछ निराला ही हैं चम्बा ज़िला के लाहड़ू घार में सड़क पे तीन तीन फीट की दरारें पड़ गयी हैं जो इंसान के रोंगटे खड़ी कर देने वाली हैं साथ लाहड़ू घार के ऊपर वाली पहाड़ी पे भी एक से डेढ़ फिट तक पड़ी दरारें किसी बड़े हादसे का अंदेशा जताया रही हैं ,बरबादी का ये आलम पहली बार चम्बा ज़िला में देखा जा रहा हैं सबसे ज्यादा सड़कों को नुकसान भटियात और डल्हौजी मण्डलों में देखने को मिला हैं भारी बारिश के बाद एक दर्जन से अधिक सड़कें बर्बाद  हो गयी हैं कई गांव का संपर्क शेष दुनिया से कट ही गया हैं ।

पटका डल्हौजी मार्ग का तो तीन सो मीटर हिसा कहाँ कोई पता नहीं कई बड़े बड़े पेड़ इस बर्बादी के बाद सड़कों पे देखे जा सकते हैं ,जो पेड़ अपने बल और हिम्मत से खड़े थे आज वो जमीन दौज हो गए हैं ।बर्बादी के इस आलम से लोकिनिर्माण विभाग को करोड़ों का नुक्सान हुआ हैं ,हालाँकि कई मार्ग बंद होने से परेशांनी लोगो की बढ़ रही हैं डल्हौजी पटका मार्ग पिछले चार दिनों से ठप हैं जिसके चलते यहाँ की हाजरों की आबादी दुनिया से काट हो गयी हैं।

इस मार्ग के बंद होने से लगभग 9 दर्जन से अधिक गाँव का संपर्क क्ट हो गया हैं फिलहाल लोगों को भरी परेशांनी का सामना करना पड़ रहा हैं ,उम्मीद ताहि की जा रही है 100 से अधिक गाँव को जोड़ने वाला मार्ग डल्हौजी पटका कल तक खुल जाए और ये लोग राहत की सांस ले सके ।