प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दो दिनों से लटका ताला

खबरें अभी तक। लखीमपुर-खीरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरा पर पिछले दो दिनों से ताला लटक रहा है…..और मरीज उपचार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं… एक तरफ सरकार सरकारी अस्पतालों में एक से बढ़कर एक सुविधाएं मुहैया कराने की बात करते हैं और 24 घंटे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद रहने के फरमान जारी हैं, लेकिन मुख्यमंत्रियों के आदेश पीएचसी खखरा के प्रभारियों के लिए कोई मायने नहीं रखते.

यही नहीं स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले दो दिनों से पीएचसी पर ताला लटका हुआ है इस बाबत मुख्य चिकित्साधिकारी खीरी से जब बात की गई तो उन्होनें कहा की अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स छुट्टी लेकर घर चली गई और रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते फार्मासिस्ट भी नहीं आया. जिस वजह से वहां ताला लगा है.

फिलहाल फार्मशिस्ट से कह दिया है कल समय से अस्पताल खुल जाएगा.  भले ही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुछ कार्यवाही करने की बजाय चुप्पी साधे रहते हैं और महज आश्वासन मात्र देकर अपने कर्तव्यों को खत्म कर देते हैं. लेकिन सवाल यही उठता हैं आखिर कब तक डॉक्टर अपनी मनमानी करते रहेंगे. और कोई कार्ऱवाही नही होगी।