गुरुग्राम में पॉलिथीन पर कार्रवाई, सैंकड़ों दूकानों को काटे चालान

खबरें अभी तक। गुरुग्राम में सदर बाजार सबसे बड़ा बाजार है और इस बाजार में किसी तरह की कोई ऐसी गतिविधि न चले इस रोकने के लिए तो निगम को काफी प्रयास किया जायेगा .लेकिन इस बीच निगम ने जागरुकता कैंप आयोजित करने का फैसला किया है. लगातार गुरुग्राम में इस मुहिम को आगे बाढ़ाया जा रहा है कि प्लास्टिक पर बैन होना चाहिए लेकिन इस बीच निगम का ये कदम काफी सरहानीय कह सकते है. लेकिन नगर निगम सख्ती से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करे तो शायद इसका असर ज्यादा नजर आयेगा. प्लास्टिक से पर्यावरण को ही नुक्सान नहीं बल्कि व्यक्ति को सीधे तौर पर भी भारी परेशानी हो रही है. जो भले ही नजर नहीं आती हो लेकिन धीरे धीरे फैल रहे इस जहर का खतरा काफी अधिक है.

गुरुग्राम में सदर बाजार में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सैंकड़ों दूकानों के गुरुग्राम में चालान काटे है. जिसके चलते कार्रवाई के बाद काफी दूकान दार नगर निगम की मुहिम में उनके साथ नजर आ रहे है. वहीं इसके साथ गुरुग्राम नगर निगम की  तरफ से इसके लिए चारों जोन में टीम गठित की गई जो अब कार्रवाई के लिए पूरी तैयार है. टीमों ने गुरुग्राम में अभी तक चालान से करीब 12 लाख रुपए सरकारी खाते में जमा कराये है. जो बड़ी कार्रवाई कह सकते है. वही इसके साथ अब गुरुग्राम के सदर बाजार के साथ साथ छोटी दूकानों पर कार्रवाई की जायेगी. यदि पॉलिथीन और प्लास्टिक बैंग बेचते या फिर उनके अंदर सामान बेचा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि गुरुग्राम के सभी मॉल में पॉलिथीन पर पूरी तरह बैन कर दिय है.