राशन माफियाओं पर आया संकट, उपजिलाधिकारी की लगातार कार्यवाहियों से मची खलबली

खबरें अभी तक। अलीगढ़ के तहसील इगलास में उपजिलाधिकारी इगलास शिवकुमार द्वारा राशन माफियाओं के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाहियों से हड़कम्प मच गया है  साथ ही उपजोलाधिकारी इगलास का ये अभियान राशन माफियाओं के लिए एक संकट की तरह चलाया जारहा है। महज एक दिन पहले ही उपजिलाधिकारी ने 500 बोरी राशन की पकड़ी थी लेकिन उसके दूसरी रात को भी उपजिलाधिकारी ने गाँव नया बास में राकेश के यहाँ से भारी मात्रा में टेक्टर में लदे राशन के गेंहू को पकड़ लिया और थाने भिजवा दिया।

आपको बतादें जब उपजिलाधिकारी इगलास शिवकुमार सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया उनका राशन माफियाओं के खिलाफ ये अभियान तबतक चलता रहेगा जब तब इगलास में प्रत्येक गरीब को उसका हक नहीं मिलजाता तबतक उनका ये अभियान जारी रहेगा राशन माफियाओं द्वारा गरीबों से उनका हक छीनलिया जाता है ऐसा नहीं होने दिया जाएगा प्रतेयक् परिवार तक सरकार द्वारा भेजी गई योजनाओं का लाभ पहुचाना उनका कर्तव्य है।