रायबरेली के बाबा मुंडमालेस्वर में केरला वासियों के लिए विशाल पूजन

खबरें अभी तक। केरल आपदा को लेकर देशभर में लोग परिवारों की सुख शांति के लिए दुआएं मांग रहे हैं इसी क्रम में रायबरेली के गंगा तट पर बने बाबा मुंडमालेस्वर में एक विशाल पूजन का आयोजन किया गया जिसमें 7001 दीप प्रज्वलित किए गए इसके साथ ही बाबा मुंडमालेस्वर का रुद्राभिषेक किया गया और हवन कर परिवारों की शुख शांति के लिए आहुती दी गयी ,पूजन कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए लोगो की आस्था देख लग रहा था मानों केरल आपदा में प्रभावित परिवारों की दुवाओं के बाद  खुद ईस्वर प्रकट हो गए हो ।

रायबरेली में गेगासों गंगातट पर मुंडमालेश्वर शिव मंदिर में जल रहे दीपक शिव लिंग का रुद्राभिषेक और हो रहा हवन यह पूजन किसी का आयोजन नही है यह तो आम लोगों द्वारा केरल आपदा में प्रभावित परिवारों की शुख शांति के चल रहा पूजन कार्यक्रम है कार्यक्रम में आये स्वामी शिवयोगी उमेश चैतन्य जी की माने तो यह विशाल पूजन बाढ़ आपदा में प्रभावित परिवारों की सुख शांति के लिए आयोजित किया गया क्यो की इस समय देश मे केरल आपदा सबसे बड़ी दैवीय आपदा है इसी लिए हवन में परिवारों की सुख शांति के लिए  आहुती देने के साथ साथ 7 हजार एक दीपक जलाकर भगवान शिव  का 101 रुद्री का पाठ किया गया जो सुबह से देर शाम तक चला ,पूजन कार्यक्रम में शामिल 11 आचार्यों को बनारस से बुलाया गया था ।