बिजनौर पुलिस लाइन सभागार में स्कूल की शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मियों सहित डीएम और एसपी को बांधी राखी

खबरें अभी तक। बिजनौर पुलिस लाइन सभागार में स्कूल की शिक्षिकाओं ने पुलिसकर्मी सहित डीएम और एसपी को राखी बांधी। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी बहनों से हाथों पर राखी बंधावाई। बहनों ने भी सभी को राखी बांधकर अपने पुलिसकर्मी भाइयों को मिठाई खिलाई और उनके लंबे उम्र की कामना की। उधर पुलिस कर्मियों सहित जिले के एसपी ने भी किसी भी लड़की की इज्जत न लुटने का वचन दिया है। रक्षाबन्धन के अवसर पर पुलिस कर्मियों के द्वारा उठाये गए इस कदम से सभी खुश है। समाज मे आज जहां आये दिन रेप ,बलात्कार ,छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों ने बिजनौर जिले के 500 से अधिक पुलिस कर्मियों को राखी बांधी है। साथ ही साथ पुलिस वाले भाइयों को मिठाई खिलाकर उनकी लम्बी उम्र की दुआ भी मांगी है।  तो पुलिस कर्मियों ने भी बहनों को कुछ रुपये देकर उनकी इज्जत की हिफाजत करने का वचन दिया है। आज बिजनौर पुलिस लाइन में सैकड़ों बहनों ने जिले भर के 500 से अधिक पुलिस वाले भाइयों को राखी बांधी है। जिसमें जिले के डीएम अटल राय और एसपी उमेश कुमार को भी राखी बांधी गयी है।

वही राखी बांधने आई प्रियंका नाम की शिक्षिका ने बताया कि हमारी हिफाज़त करने वाले इन पुलिस भाइयों को हमने आज राखी बांधी है और इनके लिये भगवान से दुआ मांगी है। आज राखी का त्योहार है। सभी बहने आज अपने भाइयों को राखी बांधकर जहां भाइयों के लिए लंबी दुआओं की कामना करती है। तो वहीं दूसरी तरफ हर सुख दुख में भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का प्रण लेता है। पुलिस कर्मियों को इस त्योहार के अवसर पर छुट्टी नहीं मिल पाती। ये सभी पुलिसकर्मी त्योहार को छोड़कर हमारी रक्षा के लिये सुबह शाम ड्यूटी करने में लगे रहते है। इसलिए हम सभी शिक्षिकाओं ने पुलिस कर्मी सहित बिजनौर एसपी उमेश कुमार सिंह और डीएम अटल कुमार रॉय को राखी बांधी है।