भाई बहन के प्यार के आगे पिघली सलाखें, जेल में मनाया गया रक्षाबंधन

ख़बरें अभी तक। आज जहां प्रदेश भर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया वहीं दूसरी ओर करनाल जिला जेल में भी राखी का पर्व हर्ष और उत्साह के साथ मनाया. रक्षाबंधन को लेकर जिला जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिला जेल में सुबह से लोगों के आने की सिलसिला शुरू हो गया. जेल प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. जेल प्रांगण में बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधी गई. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर, राखी बांधकर मिठाई दी. जेल में राखी बांधने आई बहने अपने भाइयों से मिलकर बातचीत कर रहे थे.

इस मौके पर जिला जेल में माहौल थोड़ा गमगीन भी रहा, क्योंकि अपनों से दूर बहनों को जब भाइयों को मिलने का मौका मिला तो भाई-बहन एक दूसरे को देखकर आंखों में आंसू छलक गए. इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधी. ख़ास बात ये भी रही की जिन कैदियों को सालों से कोई जेल में मिलने तक नहीं आया उनकी सूनी कलाइयों पर भी आज राखी दमक रही थी, इसके पीछे सामाजिक संगठन की महिलाएं थी जिन्होंने ऐसे भाइयों की सुनी कलाई को राखी से सजाकर मानवता धर्म निभाया.