स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर मारा छापा

ख़बरें अभी तक। होडल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर मिठाइयों के सैंपल लिए जिसे होडल में मिठाई के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया करीब तीन दुकानों के सैंपल लिए है. रक्षा बंधन हो या दीपावली इन त्योहारों पर मिठाई का अधिक महत्व होता है और इन्ही त्योहारों पर मिठाई विक्रेता जमकर मिलावट करते है और लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते है सावन के महीने में रक्षा बंधन पर घेवर व खैनी का अलग ही महत्व है, लेकिन कुछ दुकानदार इन मिठाइयों में मिलावट कर मीठा जहर परोस रहे है.

जिसकी शिकायते लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी जिसके चलते डॉ. संजय के साथ टीम गठित कर होडल में मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की गई जिससे होडल मिठाई बिक्रेताओ में हड़कम्प मच गया लेकिन होडल में तीन मिठाई की दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ भेज दिए गए है डॉ. संजय ने बताया की फूर्ड कमशीनर चंडीगढ़ के आदेश अनुशार यह अभियान चलाया जा रहा है और मिलावटी कर रहे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कीमत पर लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.