नूंह: सरकारी स्कूलों के बच्चों को सक्षम बनाने पर जोर

ख़बरें अभी तक। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई में सक्षम बनाने पर शिक्षा विभाग ध्यान देने लगा है। खराब नतीजों की वजह से बार-बार बदनामी झेलने वाला शिक्षा विभाग सक्षम परीक्षा से पहले अपने बच्चों की प्री सक्षम परीक्षा लेने जा रहा।  नूंह-तावडू खंड के सरकारी स्कूलों में 3 , 5 , 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की यह परीक्षा 27 अगस्त को सुबह दस बजे अलग -अलग स्कूलों में होगी। अगर इस प्री परीक्षा में भी बच्चों की पढ़ाई का स्तर नहीं सुधरा तो उसे सुधारने के लिए 14 सितंबर तक करीब दो सप्ताह का समय शिक्षा विभाग को मिल जायेगा। जिसमें उन कमजोर बच्चों पर फोकस कर उन्हें सक्षम बनाया जायेगा।

आपको बता दें कि प्रथम चरण में नगीना-तावडू को सक्षम योजना में चुना गया था ,लेकिन नगीना खंड तो पैमाने पर खरा नहीं उतरा ,लेकिन तावडू सक्षम बनने के लगभग करीब पहुंच गया था। विभाग को पूरी उम्मीद है कि इस बार आगामी 14 सितंबर को सक्षम योजना की परीक्षा में नूंह – तावडू खंड खरे उतरेंगे। उसकी पूरी तैयारी शिक्षा विभाग की तरफ से की गई है। कुल मिलाकर सरकारी स्कूलों में भी अब निजी स्कूलों की तर्ज पर बच्चों को सक्षम बनाने की दिशा में तेजी से काम धरातल पर दिखने लगा है। जिला परियोजना समन्वयक अनूप सिंह जाखड़ ने कहा कि सितंबर से पहले सोमवार को हम अपने बच्चों का प्री टेस्ट ले रहे हैं , ताकि उनकी जमीनी हकीकत का पता लग सके।