रक्षाबंधन के त्योहार पर यमुनानगर में सजी दुकानें

ख़बरें अभी तक। भाई बहन के प्यार को दर्शाता रक्षाबंधन बड़ा ही पवित्र पर्व है यह सावन महीने की पूर्णमासी को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में सुंदर सुंदर राखियां बाधंती है और भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,प्यार के दो तार से संसार बांधा है. यह गाने के बोल रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई के लिए दिल में प्यार लेकर गाती हैं भाई और बहन के अटूट रिश्ते की गवाही देते रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन को लेकर बाजारों में काफी दिन पहले से ही रौनक दिखनी शुरू हो जाती है.

बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज रहे है. बहने साल भर इस दिन का इंतजार करती है. यमुनानगर में भी राखी के त्योहार को लेकर बाजार सज चुके हैं बहनो ने खरीदारी शुरू कर दी है, हर बहन अपने भाई के लिए सुंदर से सुंदर राखी खरीदना चाहती है इस दिन भाई भी अपनी बहनों को अच्छे से अच्छा उपहार देते है. बाजार में कई तरह की राखियां आई हुई है इसमें चंदन और चांदी की राखियां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बच्चों के लिए भी बड़ी सुंदर राखियां बाजार में उपलब्ध है. मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखी जा सकती है. बाजार में खरीदारी करने कोमल ने बताया का कहना है कि वह साल भर इस त्यौहार का इंतजार करती है क्योंकि उसे भाई से बढ़िया उपहार मिलता है और इस त्योहार को लेकर बड़ा अच्छा रहता है क्योंकि इस दिन पूरा परिवार इकट्ठा होता है.