हरियाणा सरकार की पहल, गुरुग्राम में युवाओं को रोजगार

ख़बरें अभी तक। गुरुग्राम में अब युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर स्कील डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. जिसमें हरियाणा सरकार की तरफ से स्कील यूनिवर्सिटी को ये काम सौंपा गया है. गुरुग्राम में अब युवाओं को रोजगार को ढ़ूढंने की जरुरत नहीं पड़ेगी. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अब एचवीएसयू ने पहल शुरु की है. पहली बार गुरुग्राम से एक दर्जन के करीब ऐसे कोर्स शुरु किये जा रहे है. जिससे युवाओं को तुरंत ही रोजगार मिलेगा .इसके लिए गुरुग्राम में इसी महीने से काम शुरु हो जायेगा.वहीं इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है.

हरियाणा सरकार की तरफ से इन सभी कोर्सों के बारे में हरी झंडी दी गई है.वहीं पहली दफा ऐसा होगा कि कोर्स के साथ ही इन युवाओं को रोजगार मिल जायेगा. इसके लिए गुरुग्राम की एक बड़ी कंपनी के साथ भी एमओयू साइन किया गया है.जिसके नियम अनुसार सभी युवाओं को कंपनी के अंदर ही काम करने को मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी के अंदर ही नौकरी मिलने के पूरे अवसर भी रहेंगे.वहीं इसके अलावा जो युवा इसमें भर्ती होंगे उन सभी के लिए गुरुग्राम में दूसरे प्राइवेट सेक्टर में तो किस्मत अजमाने का मौका मिलेगा उसके अलावा सरकारी सेक्टर में भी मौका मिल पायेगा.