टैक्स बचाने के लिए ट्रक पर लगाई FAKE नम्बर प्लेट,पकड़े जाने पर ट्रक छोड़कर भागा ड्राईवर

खबरें अभी तक। घरौंडा बसताडा टोल टैक्स बैरियर पर बजरी से लोड ट्रक को छोड़ भागा ट्रक ड्राईवर। टोल टैक्स बचाने के लिए ट्रक पर लगाई फेंक नम्बर प्लेट। ड्राईवर उठाना चाहता था,स्थानीय होने का फायदा। बसताड़ा टोल टैक्स पर बड़े वाहनों द्वारा टोल टैक्स से बचाव हेतू गडबड़ घोटाले का शुक्रवार को हुआ पर्दाफाश।

हुआं यूं कि शुक्रवार सुबह करनाल की ओर से बसताड़ा टोल पर एक बड़ा बजरी से भरा ट्रंक पहुंचा। ट्रक पर जो नम्बर प्लेट लगी हुई थी, उस नम्बर को स्थानीय होने के चलते छूट प्राप्त थी। लेकिन टोल कर्मचारियों ने देखा कि इस नम्बर का ट्रंक तो कुछ देर पहले टोल पार कर गया है। जिसके बाद टोल प्रशासन द्वारा छानबीन शुरू की गई।

टोल प्रशासन की सतर्कता देखकर ट्रक ड्राइवर व मालिक घबरा गए व मौके पर टोल लाइन पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद घटना की सुचना टोल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई। सांय तक जब ट्रंक मालिक मौके पर न पहुंचे व लाईन बंद रही तो टोल पर तैनात कर्मचारियों ने पुलिस के साथ मिलकर इस ट्रंक को लाइन से हटवाया तब जाकर टोल लाइन शुरू हुई।