मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद सीएम योगी के कार्यक्रम में ज़िला प्रशासन की बड़ी लापरवाही

खबरें अभी तक। यूपी के बेलगाम नौकरशाह सीएम योगी और उनके निर्देशो को कितनी गंभीरता से लेते हैं। ये देखने को मिला बाराबंकी के रामनगर इलाके के महादेवा में। जहा महादेवा ऑडिटोरियम में बाढ़ ग्रस्त इलाके के हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण करने पहुंचे थे। लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद बाराबंकी ज़िला प्रशासन ने सीएम योगी के कार्यक्रम को हल्के में लिया और कार्यक्रम स्थल को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतेज़ाम ही नहीं किये।

अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा राहत सामग्री लेने पहुंचे बाढ़ पीड़ितों को उठाना पड़ा और ऑडिटोरियम की छत टपकने के चलते कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का माहौल मचा रहा। वहीं राहत सामग्री कें पैकेट भी भीगते रहे। हद तो तब हो गयी जब सीएम योगी के मंच के ठीक सामने ही पानी टपकने लगा जिस पर सीएम की भी नज़र पड़ी और उनके चेहरे पर नागवारी के भाव भी नज़र आये।