हरदोई: ट्रेन के नीचे आने से युवा वकील की मौत

ख़बरें अभी तक। हरदोई के संडीला स्टेशन से हरदोई आते समय एक युवा अधिवक्ता की मौत हो गई, अधिवक्ता वकालत करने के लिए प्रतिदिन संडीला से हरदोई आते थे और आज देर से पहुंचने पर वह दौड़ कर ट्रेन पकड़ रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई, अधिवक्ता की मौत की खबर हरदोई पहुंचने पर यहां वकीलों में शोक व्याप्त हो गया और वकीलों ने आज अपने कार्यों से विरत रहने का फैसला किया है.

अधिवक्ता गौरव चौरसिया हरदोई के संडीला कस्बे के इमलियाबाग के रहने वाले थे व अभी कुछ वर्षों से ही वकालत के पेशे से जुड़े थे और हरदोई कचहरी आकर प्रेक्टिस करते थे, रोज की भांति आज भी संडीला स्टेशन पहुंचे तो कुछ देर होने के कारण ट्रेन चल चुकी थी, जल्दबाजी में अधिवक्ता ने दौड़कर ट्रेन पकड़नी चाहिए इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गये जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. अधिवक्ता की मौत की खबर हरदोई कचहरी पहुंचने पर अधिवक्ता संघ में फैसला लिया गया कि आज सभी वकील अपने कार्य से विरत रहेंगे. हरदोई अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुलभूषण सिंह ने बताया कि अधिवक्ता गौरव चौरसिया संडीला से हरदोई प्रैक्टिस करने आ रहे थे वह मुग़लसराय ट्रेन पर चढ़े व अधिक भीड़ होने के कारण किसी ने अंदर से धक्का दे दिया जिससे ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई.