वाटर फॉल मे फंसे 2 युवक, बारिश के पानी से बढ़ा जलस्तर

खबरें अभी तक। जहां देश में जल प्रलय लोगों के लिए आफत बनी है तो वही मिर्ज़ापुर में प्राकृतिक वाटर फाल में पिकनिक मनाने आये 2 युवक अचानक बढ़े बारिश के पानी के कारण वाटर फॉल मे फस गए ।पुलिस की तत्परता और सावधानी से बचाये गए युवक। अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनियादरी के जलप्रपात में फंसे दो युवकों को पुलिस ने पांच किलोमीटर जंगल के रास्ते जाकर जान को जोखिम में डालकर किसी तरह से वाटर फाल के पानी से बाहर निकाला।

सैकड़ो सैलानी पिकनिक मनाने यहां प्रतिदिन आते है ।यह विसुअल कल शाम का है।सात सैलानियों की टीम पिकनिक मनाने आये थे बारिश होने के कारण अचानक जल का स्तर इतना बढ़ गया कि पाच सैलानी निकल लिए दो पानी मे फस गए। जिंदगी और मौत से जूझने लगे। सूचना पर पहुची अहरौरा पुलिस ने रात होने पहले लोगो को विपरीत दिशा में जाने को कहती इसके बाद पुलिस जंगल के तरफ जाकर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर दोनों युवकों की जान बचाई ।लेकिन सवाल उठता है कि प्रशासन की रोक के बावजूद भी सैलानी मौज मस्ती के लिए दे रहे है मौत को दावत ।